Quantcast
Channel: Culture – TopYaps
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1635

इन 10 देशों में भारतीय छात्र फ्री में कर सकते हैं पढ़ाई !

$
0
0

वि‍देश में पढ़ना सभी भारतीय छात्रों की चाहत होती है। मगर पढ़ाई के खर्चे के बारे में सोचते ही इस चाहत पर पानी फिरते देर नहीं लगती। द इंडि‍पेंडेंट की रि‍पोर्ट के मुताबि‍क, दुनि‍या के कई देश भारत सहि‍त अन्‍य देशों से आने वाले छात्रों को मुफ्त शि‍क्षा देते हैं। कुछ ऐसे भी देश हैं जहां हायर एजुकेशन की फीस बहुत कम है।

जरूरत है थोड़ी जानकारी जुटाने की और कुछ प्लानिंग करने की। आप बैग पैक कर विदेश में पढ़ने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। हम आपको उन 10 देशों के बारे में बता रहे हैं, जो या तो मुफ्त में शिक्षा देते हैं या फिर बहुत ही किफायती हैं, जो भारतीय छात्र आसानी से एफर्ड कर सकते हैं।

 

1. जर्मनी

बेहतरीन हायर एजुकेशन, मुफ्त शि‍क्षा या रि‍यायती शि‍क्षा के मामले में जर्मनी सबसे ऊपर आता है। यहां की कि‍सी सरकारी यूनि‍वर्सि‍टी में कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जाती।

 

2. नॉर्वे

नॉर्वे में ग्रैजुएट, पोस्‍ट-ग्रैजुएट और डॉक्‍टरेट प्रोग्राम पूरी तरह से फ्री है। शर्त यह है कि‍ आपको नॉर्वे की भाषा आनी चाहि‍ए।

 

3. स्‍वीडन

यहां ग्रैजुएट और पोस्‍ट- ग्रैजुएट प्रोग्राम के लि‍ए यूरोपीय यूनि‍यन और यूरोपि‍यन इकोनॉमि‍क एरि‍या के छात्रों से कि‍सी तरह की फीस नहीं ली जाती। भारत जैसे देश इसमें नहीं आते। हालांकि‍, तब भी यहां पीएचडी सभी के लि‍ए पूरी तरह से फ्री है।

 

4. फि‍नलैंड

फि‍नलैंड पहले तो कि‍सी भी देश के नागरि‍क से ट्यूशन फीस नहीं लेता था, मगर अभी वह नि‍यम में बदलाव कर रहा है। हालांकि‍ अगर आप यहां की स्‍थानीय भाषा सीख लेते हैं तो आप भी फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं।

 

5. चेक रि‍पब्‍लि‍क

यहां हर देश के नागरि‍क के लि‍ए हायर एजुकेशन फ्री है। हां, बस शर्त इतनी है कि‍ आपको लोकल भाषा आनी चाहि‍ए।

 

6. ऑस्‍ट्रि‍या

यहां यूरोपीय यूनि‍यन और यूरोपि‍यन इकोनॉमि‍क एरि‍या के छात्रों की एजुकेश फ्री है और बाकि‍यों से फीस ली जाती है, मगर अच्‍छी बात ये है कि‍ यहां की फीस भी बहुत कम है।

 

7. फ्रांस

यहां आमतौर पर हायर एजुकेशन फ्री है।

 

8. स्‍पेन

फ़्रांस की तरह स्पेन में भी शिक्षा किफायती है।

 

9. बेल्‍जि‍यम

यहां इंटरनेशनल छात्रों के लि‍ए पढ़ाई फ्री तो नहीं है, मगर यहां की फीस बहुत कम है, जो बहुत चुभती नहीं है।

 

10. ग्रीस

ग्रीस मे भी पढ़ाई के खर्चे बहुत ही कम हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1635

Trending Articles