अपनी फोटो किसे अच्छी नहीं लगती। पुराने जमाने में राजा-महाराजा अपनी पेंटिंग या प्रतिमा बनवाते थे। कैमरे के आविष्कार ने तो इसे थोड़ा सहज कर दिया। विशेष अवसरों पर लोग फोटो खिंचवाते और स्मृति को सहेज कर रखते थे। मोबाइल में कैमरा आने से लोग रोजाना फोटो खिंचवाने लगे। अब जब सेल्फी युग आ गया तो पल-पल की तस्वीर हम लेने लगे हैं और कइयों को तो फोटोमेनिया हो गया लगता है।
अब लोग मौत के मुंह में जाकर फोटोज ले रहे हैं।
आइये आपको दिखाते हैं कि कैसे लोग महज एक फोटो लेने के लिए मौत के निकट जाते हैं। जी हां! पर्यटक ऑस्ट्रेलिया के क्रोकोसौरस कोव स्थित ‘केज ऑफ़ डेथ’ में इस विशाल मगरमच्छ को कुछ इंच की दूरी से तैरते देखने जाते हैं। यह मगरमच्छ 16 फ़ुट लंबा है, जिसे साल्टवाटर क्रोकोडाइल कहा जाता है। लोग एक पतले से ट्रांसपैरेंट प्लास्टिक के कवर में इस मगरमच्छ को नजदीक से देखने के लिए पानी में उतरते हैं।